वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजिला गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार,गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी के 3 बाईक बरामद
शेखपुरा। नगर थाना पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ अंतरजिला गिरोह के 4 बदमाशों को धर दबोचने में सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई नगर थाना पुलिस द्वारा शेखपुरा – कुसुंभा रोड में गस्ती और वाहन चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने इनलोगो के पास से छः मोबाइल फोन भी बरामद किया।

मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार लोगों की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के मोहली गांव निवासी नंदू यादव के पुत्र नीतीश कुमार, प्रकाश यादव के पुत्र बृजेश कुमार, सिंघेश्वर यादव के पुत्र राहुल कुमार तथा चौथे की पहचान चेवाड़ा थाना अंतर्गत गडूआ गांव निवासी गिरीश शर्मा के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नगर थाना पुलिस चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर इनलोगों को आते देखा। पुलिस को देखकर वह सभी अपने-अपने मोटरसाइकिल घुमा कर भगाने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को भागते देखा। उनका पीछा कर तीनों मोटरसाइकिल को पकड़ लिया।
दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार लोगों को पकड़ा गया। जबकि एक मोटरसाइकिल का चालक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा। पकड़े लोगों ने मोटरसाइकिल के बारे में किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया ।इसके बाद पुलिस द्वारा नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस के हाथ लगी। इस सफलता पर एसपी ने नगर थाना पुलिस कर्मियों को धन्यवाद किया है।