शेखपुरा न्यूज़

बेकाबू हाइवा के चपेट में आने से शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईक सवार 2 लोगो की मौत, घरों में पसरा मातम

शेखपुरा। मंगलवार को बेकाबू हाइवा के चपेट में आने से शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईक सवार 2 लोगो की मौत हो गई। यह घटना आज पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत सकसोहरा – हरनौत राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर घटित हुई। घटना में मृत दोनो बाईक सवार की पहचान शेखपुरा नगर के चांदनी चौक स्थित एक मिठाई व्यवसाई मीरा प्रसाद के पुत्र 26 वर्षीय पंकज कुमार और बाजितपुर निवासी 45 वर्षीय आनंदी पासवान के रूप में की गई है।

बेकाबू हाइवा के चपेट में आने से शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईक सवार 2 लोगो की मौत, घरों में पसरा मातम ,
शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईक सवार 2 लोगो की मौत

पोस्टमार्टम होने के बाद मृतकों का शव विशेष वाहन से पंकज कुमार के घर जमालपुर बीघा और वाजीतपुर लाया गया। दोनो का शव घर पहुंचते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। जबकि मुहल्ले में मातम पसर गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक ही बाईक पर सवार होकर पटना जा रहे थे। तभी सकसोहरा के समीप यह घटना घटी।

पटना में निर्माणाधीन मकान का निर्माण कार्य देखने हेतु जाने के दौरान घटी घटना

घटना के बाद सकसोहरा थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पंकज पटना शहर में अपना निजी मकान बनवा रहा था, निर्माणधीन मकान के चल रहे कार्य को देखने बाइक से पटना जा रहा था इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में हरनौत की ओर जा रहे हाइवा ट्रक के जोरदार ठोकर से घटना घटी। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि घटना पटना जिले में घटित हुई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती