शेखपुरा न्यूज़

पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत मनोनयन पर अधिवक्ताओं ने दी बधाई .

बरबीघा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तोयगढ निवासी पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह अब पटना उच्च न्यायालय में भारत सरकार द्वारा दायर मामले या भारत सरकार के विरुद्ध लाए गए मामले की पैरवी करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विपिन कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के अनुशंसा पर विधि मंत्रालय द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी दी गई है। उनके इस मनोनयन पर यहां जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह महासचिव विपिन कुमार संयुक्त सचिव चंद्रमौली प्रसाद यादव उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और मनोज कुमार मन्नू कोषाध्यक्ष शकील अहमद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।नए दायित्व के निर्वहन करने को लेकर उन्हें निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी है ।

बताया कि अंजनी कुमार सिंह पिछले 30 वर्षों से पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता काल में कई उच्च न्यायालय द्वारा दिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों के सहभागी बने हैं।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती