शेखपुरा न्यूज़

जानलेवा हमले के मामले में माता और पुत्र को चार-चार साल के कारावास और ढाई ढाई हजार रुपए का जुर्माना

शेखपुरा। चतुर्थ राकेश कुमार रजक ने जानलेवा हमले के मामले में माता और पुत्र को चार-चार साल के कारावास और ढाई ढाई हजार रुपए का जमाने की सजा प्रदान की। इस मामले में सदर प्रखंड के महसार गांव निवासी गनौरी ठाकुर की पत्नी गीता देवी और उसके पुत्र गौरव कुमार को न्यायालय द्वारा चार दिन पूर्व दोषी पाते हुए जेल भेज दिया था। इस मामले में गौरव कुमार के भाई सौरव कुमार को भी दोषी पाया गया था ।लेकिन सजा सुनाया जाने के वक्त सौरभ कुमार ने अधिवक्ता के माध्यम से अपने नाबालिग होने का सबूत प्रस्तुत किया। जिस पर न्यायालय ने उसके मामले को अलग करते हुए जिला किशोर न्याय बोर्ड को भेज दिया है।

जानलेवा हमले के मामले में माता और पुत्र को चार-चार साल के कारावास और ढाई ढाई हजार रुपए का जुर्माना
माता और पुत्र को चार-चार साल के कारावास

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजन जगदीश चौधरी ने बताया कि 21 मई 2018 को सदर प्रखंड क्षेत्र के हथियावां गांव निवासी कॉलेजकर्मी विपिन ठाकुर के पुत्र पिंकू कुमार अपने चचेरे भाई और संबंधी के साथ नगर क्षेत्र के गिरहिंडा चौक पर बस पकड़ कर लखीसराय जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच गौरव सौरभ और उसकी माता ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मारपीट की घटना के पीछे शादी विवाह के दौरान उत्पन्न विवाद बताया गया है।

इस संबंध में घायल पिंकू द्वारा दर्ज प्राथमिक पर कार्य करते हुए पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और बाद में न्यायालय के समक्ष इन सभी के खिलाफ आठ गवाहों को अभियोजन ने प्रस्तुत किया। इसके बाद अभियोजन और बचाव पक्ष के लंबी-लंबी दलील सुनने के बाद न्यायालय ने दोषी पाया था। सजा सुनाए जाने को लेकर शनिवार को माता और उसके दोनों पुत्रों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।न्यायालय द्वारा माता गीता देवी और पुत्र गौरव कुमार को चार-चार साल की सजा सुनाई गई। जबकि सौरव कुमार का पूरा मामला किशोर न्याय परिषद को भेज दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती