मनोरंजनविडियोज़

Kareena Kapoor Khan Video : Oops मोमेंट का शिकार हुईं करीना कपूर खान, कैमरे के सामने दिखीं असहज

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जब भी नज़र आती हैं, स्टाइलिश ड्रेस में नज़र आती हैं। वह नये नये फैशन से खुद को काफी करीब रखती हैं। उनके चाहने वाले भी उन्हें नये लुक में देखना पसंद करते हैं। लेकिन एक बार करीना ने ऐसा ड्रेस पहन लिया, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। एक इवेंट के दौरान हुए इस वाकये का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में करीना काफ़ी असहज दिख रही हैं।

दरअसल, मौका था उनकी ननद और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के बुक लॉन्च का। इस कार्यक्रम में करीना अपने पति सैफ़ अली, सास शर्मिला टैगोर और ननदोई कुणाल खेमू के साथ पहुंची थीं। इस इवेंट में करीना ने लाल रंग की डीप नेक ड्रेस पहनी थी, जो उन पर काफी जंच रहा था। लेकिन इस ड्रेस से उन्हें बार बार शर्मिंदा भी होना पड़ा। पूरे इवेंट के दौरान ‘उप्स मोमेंट’ का शिकार हुईं करीना बार बार बचने के लिए ड्रेस के ‘कट’ को छिपाती नजर आईं।

असहज दिख रहीं करीना

इंटरनेट पर इस इवेंट का जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें आप करीना को असहज होते देख सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब परिवार के साथ फोटो क्लिक करवाने की बारी आई तो उन्होंने अपने ‘कैरीकेचर’ से ड्रेस के कट को छिपा लिया।

करीना के कामों की बात करें तो वह बहुत जल्द ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आने वाली हैं, जिसमें वह आमिर खान के दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज़ होगी। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘द फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts