मनोरंजनविडियोज़

Kiara Advani Oops Moment : कियारा की हुई धमाकेदार एंट्री, पर ऊप्स मूमेंट का कियारा हुई शिकार

कियारा आडवाणी इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं। वह न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, बल्कि एक फैशनिस्टा भी हैं और हर तरह से अपनी प्रेज़ेन्स दर्ज कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अपने जिम लुक्स से लेकर शहर के नज़ारों से लेकर अपने रेड कार्पेट अपीयरेंस तक, कियारा हमेशा अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होती है।

पर इस बार उन्हें उनके कपड़ों को देख के टार्गेट किया जा रहा है। अभी हाल ही में कियारा का एक नया विडियो सामने आया है जिसमें उन्हें शाहिद के साथ देखा जा सकता है इस विडियो में शाहिद ने ब्लैक कुर्ता पहना है और कियारा ने स्किन कलर ड्रेस पहना है जो फ़ैंस को बहुत ही पसंद आया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी। कियारा और शाहिद की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हो, गाने हों या उनके किरदार, सब कुछ लोगो के मन को भा गए।
पर आज भी दोनों सितारे एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और यह सोशल मीडिया पर साफ नजर आता है।

वर्कफ़्रंट

कियारा हाल ही में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता का जश्न मना रही है। अपने आठ साल के लंबे करियर में कियारा ने अब तक 15 फिल्में की हैं और अभी और भी कई फिल्में हैं। वह ‘गोविंदा नाम मेरा’, एस शंकर की अगली राम चरण और कुछ अन्य फ़िल्मों में दिखाई देगी।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना