शेखपुरा न्यूज़

Shekhopur Sarai Thana: बेलाव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन

शेखोपुरसराय। स्थानीय बेलाव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में हो गई।वे लगभग 68 वर्ष आयु के थे। उनके असामयिक निधन के बाद परिवार में कोहराम मच गया तथा गांव में मातम पसर गया।

Shekhopur Sarai Thana: बेलाव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन
मुखिया रघुनाथ मांझी

ग्रामीणों ने बताया कि आज सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें परिवार वालों द्वारा इलाज हेतु बरबीघा के निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुखिया की मौत की खबर सुनने के बाद पंचायत के विभिन्न गांव के लोग उनके घर पर जमा होने लगे।बड़ी संख्या में लोग उनका घर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और घटना पर शोक संवेदना प्रकट की।

सूत्रों ने बताया कि वे जमुई स्थित म्यूजियम में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। म्यूजियम की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद 2021 के पंचायत चुनाव में उन्होंने पहली बार अपना भाग्य मुखिया पद पर खड़ा होकर आजमाया।जिसमे उन्हे जीत हाथ लगी। उन्हे एकमात्र पुत्री थी। जिसकी शादी कर दी थी। पुत्री और दामाद बेलाब गांव में रहते है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती