शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: तेजस्वी द्वारा शिक्षकों को नौकरी दिए जाने के दावे को मंत्री श्रवण कुमार ने किया खारिज ,कहा:चुनाव में श्रेय जनता देगी

शेखपुरा। बिहार में गठित नए नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्री श्रवण कुमार ने एनडीए में जाने के फैसले को सही ठहराया है। बुधवार को उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के विकास में आ रहे बाधा के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू एनडीए में शामिल हुई है ।

Sheikhpura news: तेजस्वी द्वारा शिक्षकों को नौकरी दिए जाने के दावे को मंत्री श्रवण कुमार ने किया खारिज ,कहा:चुनाव में श्रेय जनता देगी
फूल मालाओं से मंत्री का स्वागत करते जदयू के लोग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 18 वर्षों से लगातार राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने में लगे हुए हैं। इन प्रयासों को डबल इंजन की सरकार से काफी मदद मिलेगी और बिहार विकास तथा रोजगार के मामले में राज्य का देश का अव्वल राज्य बनेगा। उन्होंने हाल के दिनों में किए गए विकास कार्य और बड़ी संख्या में शिक्षकों के नौकरी दिए जाने के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए बताया कि सरकार का कोई भी कार्य मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और आदेश के तहत संपादित किया जाता है। श्रेय लेने की यह होड़ पूरी तरह गलत है ।

आम जनता के भलाई के लिए किए जाने वालों का कार्य के बारे में श्रेय देने का काम जनता के हाथों में है। जो चुनाव आने के समय नेताओं को प्रदान करता है। अपने मुंह से कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं रहती है ।उन्होंने जमीन के बदली नौकरी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के मामले में किसी प्रकार के प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया ।उन्होंने आशा जताई कि एनडीए में शामिल होने के बाद सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे।

गौरतलब है कि लखीसराय से पटना लौटने के क्रम में यहां सरकारी अतिथिशाला में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्हें फूल माला से लाद दिया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर श्रवण कुमार काफी गदगद दिखे। इस मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, भगवान प्रसाद कुशवाहा,दयानंद चौधरी , संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती