शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura weather: बढ़ते ठंड को लेकर नगर क्षेत्र के 15 चिन्हित स्थलों पर 2 शिफ्टों में की गई अलाव की व्यवस्था

शेखपुरा। बढ़ते हुए ठंड और शीत लहर को देखते हुए नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा 15 चिन्हित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जबकि नगर क्षेत्र वृद्ध और असहाय लोगों के बीच 2 हजार मुफ्त में कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। रविवार से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में वार्ड पार्षदों के निगरानी में नगर परिषद कर्मी वितरण कार्य शुरू कर रहे I

Sheikhpura weather: बढ़ते ठंड को लेकर नगर क्षेत्र के 15 चिन्हित स्थलों पर 2 शिफ्टों में की गई अलाव की व्यवस्था
अलाव सेंकते लोग

असहाय और गरीब वृद्धों के बीच 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य

इसकी जानकारी नगर परिषद शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले रैन बसेरा आश्रय स्थल , सदर अस्पताल , बस पड़ाव , रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में 50 – 50 की संख्या में कम्बल का वितरण किया जायेगा। वहीं नगर परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन भी अलग से 50 – 50 कंबल वितरित करेंगे। जबकि अवश्यकतानुसार नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी जरूरतमंद के बीच कंबल वितरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि ठंड में और वृद्धि होने की स्थिति में शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था अन्य स्थानों पर नगर परिषद प्रशासन करेगी। फिलहाल जिन 15 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहां दो शिफ्टों में सुबह और शाम अलाव जलाया जा रहा है। ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों के अलावा अन्य राहगीरों तथा यात्रियों को ठंड से निजात दिलाया जा सके।उन्होने बताया कि मुख्य रूप से चांदनी चौक, वीआइपी रोड, कटरा चौक, सब्जी मंडी, पटेल चौक, गिरिहिंडा चौक, स्टेशन रोड, बुधौली बाजार सहित कुछ अन्य भीड़भाड़ वाले जगहो पर अलाव की व्यवस्था की गई है

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती