शेखपुरा न्यूज़

जिला में कई स्थानों पर समारोह करके जयंती पर लौह पुरुष और पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी श्रद्धा पूर्वक किए गए याद

शेखपुरा। आजादी के तुरंत बाद अनेकों रियासतों को मिलाकर देश की एकता और अखंडता में बड़ा योगदान देने वाले भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि मंगलवार को श्र्द्धा के साथ मनाई गई। इसको लेकर जिला में कई स्थानों पर समारोह करके पेटल जी को याद किया गया और उन्हें श्र्द्धा सुमन अर्पित किया गया।

जिला में कई स्थानों पर समारोह करके जयंती पर लौह पुरुष और पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी श्रद्धा पूर्वक किए गए याद
श्रद्धा पूर्वक याद किए गए लौह पुरुष और इंदिरा गांधी

शेखपुरा के दल्लु चौक स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर दिन भर लोगों को भीड़ लगी रही। अनेकों संगठनों से जुड़े लोगों ने दल्लु चौक पहुंचकर पटेल जी की आदमकद मूर्ति पर श्र्द्धा सुमन अर्पित किए। पटेल युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पटेल जी की मूर्ति पर श्र्धा सुमन अर्पित किया। इसमें मुकेश कुमार मधुकर,शंभू प्रसाद सहित संस्था से जुड़े कई गांवों के लोग शामिल हुए।

भाजपा के लोगों ने भी दल्लु चौक पर एकत्र होकर सरदार पटेल की मूर्ति पर श्र्द्धा सुमन अर्पित किया। इसमें प्रो सुधीर कुमार,विपिन मंडल,रेश्मा भारती,बलराम आनंद,अजीत कुमार सहित कई लोग शामिल हुए। भाजपा ने वाजिदपुर स्थित पार्टी कार्यालय में भी पटेल जी की जयंती मनाई। राजद,जदयु तथा सीपीआई कार्यालय में भी सरदार पटेल की जयंती मनाए जाने की सूचना मिली है,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने देश की आजादी और बाद में देश की एकता में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उसे अमूल्य बताया। राजनीतिक दलों के अलावे कई सामाजिक संगठनों ने भी सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्र्द्धा से याद किया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती