शेखपुरा न्यूज़

जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

शेखपुरा। जिले के दो प्रखंडों में संचालित परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम की उपलब्धियां को देखते हुए आज जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम के विस्तार करने की दिशा में शेखपुरा पारा मेडिकल संस्थान के सभागार में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, प्रजनन दर को कम करने एवं खुशहाल परिवार बनाने की दिशा में जिले के शेखोपुर सराय एवं बरबीघा प्रखंड में इस अभिसरण कार्यक्रम का पायलट किया गया। जिसकी उपलब्धियों और बेहतर परिणाम को देखते हुए इसे अब जिले के सभी छह प्रखंडों में आज से इस कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में खुशहाल परिवार बनाने हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। जीविका कैडरों के द्वारा जीविका समूह के दीदियों और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के खेलों और कहानियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित कर आशा एवं एएनएम द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़कर सेवा सुनिश्चित करायी जाएगी।

इस मौके पर जीविका के प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण करुणा शंकर ने कार्यक्रम की दिशा निर्देशों को सहज तरीके से विभिन्न प्रखंडों से आए हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखा प्रबंधक एवं जीविका से प्रखंड परियोजना प्रबंधक, स्वास्थ्य पोषण विषय के नोडल कर्मियों एवं डाटा ऑपरेटर का उन्मुखीकरण किया।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा फैसिलिटेटर, जीविका की सीएम और सीएनआरपी का अलग-अलग बैच बनाकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर पीसीआई के जिला समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि इस अभिसरण कार्यक्रम को पूरे जिले में विस्तारित करने हेतु पीसीआई एवं पीएफआई के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंडों के जीविका बीपीएम एवं अन्य कर्मीगण मौजूद रहे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती