शेखपुरा न्यूज़

Jawahar Navoday Vidyalay: जेएनवी में अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह के निर्देशन में अंतर कक्षा अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

शेखपरा। जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के जूनियर वर्ग में अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह के निर्देशन में अंतर कक्षा अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सातवीं व आठवीं कक्षा के अंग्रेजी पाठ्यक्रम पर आधारित पांच कहानियों को सभी छात्र छात्राओं ने अपने शानदार अभिनय व डायलॉग से नाटक का मंचन कर श्रोताओं को खूब झूमाया।

Jawahar Navoday Vidyalay: जेएनवी में अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह के निर्देशन में अंतर कक्षा अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन
अंग्रेजी नाटको के शानदार मंचन ने सभी को झुमाया

आठवीं बी छात्रा को प्रथम,सातवीं बी छात्रा को द्वितीय वहीं आठवीं ए की छात्रा को तृतीय स्थान घोषित किया गया।आठवीं ए की चांदनी शर्मा,प्रजाकता राज,प्रतिभा पाटिल,अंकिता सिंह,निक्की,अंकिता राज,सोनम,रूपांशी सिन्हा,बिभा,मीनाक्षी मुर्मू आदि द्वारा द बेस्ट क्रिसमस प्रेजेंट इन द वर्ल्ड,आठवीं ब की सलोनी,सपना,दिव्या,गृह लक्ष्मी,अदिति गुप्ता,प्रिया,मनीषा,आयुषी प्रिया,सोनाली द्वारा चिल्ड्रन एट वर्क,सातवीं ए की राज लक्ष्मी, अंजली मिश्रा,सादिया रुम्मान,,श्रेया,अदिति,सृजा शुभम,ऋतु रानी,आरोही,प्रिया भारती, अनुश्री,गजल भारती, आइसा रानी और सातवीं ब की छोटी,आरुषि,,लवली निगम,खुशी,रुबीना,पुष्पांजलि,पंक्ति,सारिका,अंशु,श्वेता,कृति,शिल्पा द्वारा गोपाल एंड हिलसा फिश वहींसातवीं ए का छात्र आयुष,आर्यन,आलोक,अरमान, अविष्कार,सुदर्शन,बबलू,अंकित राज,प्रणव,अमित, प्रिंस,विकाश,करण, अभिराज,शिवम,शिवा,रोहित,अमर,युकेशआदि द्वारा थ्री कुएसचंस की प्रस्तुति की गई।

नाटक में प्रिया,राज लक्ष्मी,अरमान,छोटी,लवली निगम,पंक्ति,चांदनी,प्रजाकताराज, अंकिता,सलोनी और सपना ने बेहतरीन अभिनय से सबको चौंकाया। विजय शंकर सिंह,समीना सिदिक़्क़ी और कादंबरी निर्णायक की भूमिका में रहे। कक्षा ग्यारहवीं की सुजाता रानी,निर्मल राज,पल्लवी और सौम्या भारती ने साज सज्जा,मेक अप व रंगमंच व्यवस्था में व्यस्त दिखे।प्रभारी प्राचार्य ने अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह और उनके द्वारा निर्देशित सफल मंचित नाटकों पर प्रसन्नता जाहिर किये तथा सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पुरष्कृत भी किये।मौके पर सीसीए प्रभारी सुनील कुमार,रंजन कुमार,संजय कुमार, सुनील कुमार मिश्रा,ममता कुमारी,,अशाब आलम, मोहम्मद रुम्मान,,राम प्रकाश यादव,ज्योति त्रियार,सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती