शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: अधिवक्ता सहित 3 का अपहरण करने के मामले में 35 आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया

शेखपुरा। पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला अदालत में वहां के अधिवक्ता सिद्धांत सिंह और उनके दो साथियों के साथ 2022 में जिला न्यायालय शेखपुरा परिसर में उनका अपहरण कर जान करने के प्रयास के मामले में शुक्रवार को आसनसोल के हिरापुर थाना पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत जिले के अरियरी थाना अंतर्गत नवीनगर-ककरार गांव के 35 आरोपियों के खिलाफ पुलिस को इश्तिहार चस्पा किया यानी अपराधिक मामले में हाजीर नहीं होने पर भगोड़ा घोषित करने का आदेश है। इस कार्रवाई के बाद भी अभियुक्तों के वहाँ के न्यायालय मे हाजीर नहीं होने पर इन लोगो के चल-अचल संपाति कुर्क की जा सकती है। आसनसोल के हिरापुर से आई पुलिस ने स्थानीय अरियरी थाना पुलिस की मदद से यह कार्रवाई शांतिपूर्वक सम्पन्न किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आसनसोल के हिरापुर थाना से आए पुलिस अनुसंधानक रंजीत डे ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को आसनसोल में रहने वाले अधिवक्ता अपने एक मोवकील के साथ यहां जमानत करवाने आए थे॰ इसी पर नबीनगर-ककरार के परवेज खान और उनके पुत्र वकार युनूस, इम्तियाज खान, गौहर खान सहित 35 नामजद जिसमें कई महिला भी शामिल हैं और 20 30 अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनके साथ आए अधिवक्ता को न्यायालय परिसर से जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया। बाद में अन्य सहयोगियों के हल्ला गुल्ला बचाने और स्थानीय पुलिस को खबर करने के बाद उसे बदमाशों ने मुक्त किया। इस मामले में बदमाशों द्वारा पीछा करते हुए उन सबको आसनसोल जाकर भी जान करने का प्रयास किया गया।

इस घटना के अगले दिन इस मामले में आसनसोल के हीरापुर थाना में अधिवक्ता द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान के क्रम में अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का आदेश प्राप्त किया और यहां पुलिस को तमिला के लिए भेजा। लेकिन अभी तक अभियुक्तों के गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पीड़ित अधिवक्ता के गुहार पर आसनसोल न्यायालय ने आसनसोल के हीरापुर थाना के जांच अधिकारी, सर्किल पुलिस अधिकारी के साथ-साथ शेखपुरा के एसपी तथा अरियरी थानाध्यक्ष को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत जारी इश्तहार चश्पा करने की कार्रवाई 15 दिन के अंदर पूरा करने को कहा है। न्यायालय ने यह आदेश 20 दिसंबर को जारी किया था।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता