शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura News : राज्य बार काउंसिल के निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने दी बधाई

शेखपुरा। वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा के दूसरे बार बिहार राज्य बार काउंसिल के निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने पर शेखपुरा के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ दूसरी बार लगातार अध्यक्ष बनने पर रमाकांत शर्मा को बधाई दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विपिन कुमार ने बताया कि पिछले साल 20 दिसंबर को आयोजित मतदान के बाद रमाकांत शर्मा सहित 25 सदस्यों का बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य के रूप में निर्वाचन हुआ।

उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल ने रमाकांत शर्मा को अध्यक्ष और मनन मिश्रा को बार काउंसिल आफ इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया। इस निर्वाचन में पर्यवेक्षक की भूमिका में सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र मोहन प्रसाद थे। शनिवार के देर शाम निर्वाचन का यह खबर आते ही अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह महासचिव विपिन कुमार संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी ।बताया कि रमाकांत शर्मा के पिछले अध्यक्ष काल में राज्य के लगभग एक दर्जन जिलों में जिला न्यायालय के समानांतर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण कार्य करवाया गया ।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती