शेखपुरा न्यूज़

Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र शेखपुरा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शेखपुरा। मंगलवार को शहर के स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र शेखपुरा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अभियान के अंतर्गत नशा से होने वाली हानियां और उससे बचने के तरीकों को चलचित्रों के माध्यम से समझाते हुए माउंट आबू से आये प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य वक्ता व मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार राजीव भाई ने सभी बच्चों को समझाया ।

Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र शेखपुरा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
फोटो – 1 कार्यक्रम में उपस्थित बीके अन्नू दीदी और अन्य

शेखपुरा खांड पर शाखा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अन्नू बहन,पटना से ब्रह्म कुमार संजय भाई ,अनिल कुमार आदि सदस्यगण ने भी सभी बच्चों को संबोधित किया।उन्होंने कहा हजारों युवा रोज कहीं न कहीं देश मे विभिन्न प्रकार के नशा सेवन से मरते हैं।अगर सभी युवा जागरूक हो जाएं तो सभी घरों में खुशियाली आएगी। अन्नू बहन से बच्चो को नशा मुक्त समाज बनाने में युवा पीढ़ी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज और स्वस्थ परिवार के लिया नशा मुक्ति नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के फैशन के दौर में खास कर युवा पीढ़ी इसके चंगुल में फंसकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे है। जिससे बचने की सख्त जरूरत है।प्राचार्य बिनय कुमार ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दिया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती