शेखपुरा न्यूज़

अंतरजिला साईबर फ्रॉड गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार,कई के बैंक खातों में 9से 10 रुपए है जमा

शेखपुरा। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में एक बार फिर से पुलिस को साइबर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पांची गांव के मीर बीघा खंधा में घेराबंदी कर ठगी में संलिप्त 13 अंतरजिला गिरोह के साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए साइबर अपराधियों से संदिग्ध लेनदेन, पुराने सिक्के के बदले हजारों रुपए देने, रिलायंस फाइनेंस के नाम पर कर्ज देने के प्रमाण मिले हैं । इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पांची और मीरबीघा के खेत में कई लोग कर्ज दिलाने और पुराने सिक्के के बदले अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

पुलिस ने जाल बिछाकर घेराबंदी की तो साइबर अपराधी भागने लगे। इसमें से साइबर 13 अपराधियों को पकड़ लिया गया ।उन्होंने बताया कि एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया और 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बदमाशों में ओम प्रकाश अमित पिता प्रवीण कुमार वर्मा नोआमा थाना अस्थावाँ जिला नालंदा, विवेक चौधरी पिता जगदीश चौधरी मीर बीघा , राजु कुमार पिता रंजन मिस्त्री सा० पॉची, संतोष कुमार पुत्र राज कुमार तांती,पांची,सोनल कुमार पिता रंण्धीर प्रसाद सा० गोपीचक थाना शेखपुरा, पोची के अरुण प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार, आकाश शर्मा पुत्र रवीन्द्र मिस्त्री निवासी पांची,राजीव प्रसाद पिता संजय प्रसाद, सुदामा कुमार उर्फ सत्यवीर प्रसाद पिता शिवदानी प्रसाद पॉची,अकाश कुमार पे स्व० उमेश प्रसाद सकरामा थाना अस्थवॉ जिला नालंदा, रौशन कुमार पिता स्व० प्रहलाद प्रसाद सा० पॉची, पोची के अरुण कुमार पुत्र राजीव रंजन तथा मनीष पासवान पिता स्व नंदे पासवान पॉची थाना शेखोपुरसराय शामिल हैं।

पकड़ाये व्यक्तियों के पास से 12 एन्ड्रॉयड मोबाईल,1 कीपैड मोबाइल, नगद राशि-6150/- बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कई बदमाशों के बैंक खाता में 9 से 10 लाख रुपए जमा है।उन बैंक खातों को सील कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती