शेखपुरा न्यूज़

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ईवीएम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

शेखपुरा। गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ईवीएम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी द्वारा लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा गया की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान एक अनूठा जरिया है। जो जनता का अधिकार है।

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ईवीएम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक

लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता खुद का शासक चुनते है और उनके माध्यम से वहीं शासन करते है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से अपना योगदान देने का उदहारण देते हुए कहा गया की शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य इसमें अहम योदान दे सकते है ।

सेक्टर पदाधिकारियों को बरबीघा एवं शेखपुरा दोनों विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वालें सभी मतदान केंद्र पर जाकर विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निदेश देते हुए जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने को कहा गया है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, महिला/पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय रैम्प आदि की व्यवस्था का ज्याजा लेने तथा रूट चार्ट बनाने का निदेश दिया गया ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का कोई समस्या न हो।

सभी मतदान केंद्र का मैपिंग भी करने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये सौंपे गये निर्वाचन कर्त्तव्यों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया एवं साथ ही वे न केवल राजनीतिक रूप से निष्पक्षता के साथ अपने कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए को भी ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया।

दोनों विधान सभा क्षेत्र में ई॰भी॰एम॰ ले जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इससे सेक्टर पदाधिकारी को अवगत कराने का आदेश दिया गया है। दोनों विधान सभा में जागरूकता वाहन द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता शेखपुरा, निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा-169 एवं निर्वाचन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा 170 बरबीघा विधान सभा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती