शेखपुरा न्यूज़

अंतरजिला गिरोह के 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 92300 रुपए, एक स्कार्पियो, 2बाइक, 6ATM कार्ड, 8 मोबाइल पास से बरामद

शेखपुरा। जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में नवादा और शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी शामिल हैं। इस बाबत सोमवार के अपराहन एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर विस्तृत रूप से साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि बरबीघा में साइबर अपराधी के द्वारा बरबीघा शहर के रेफरल अस्पताल के सामने एक स्कॉर्पियो से एटीएम में पैसा निकाले जाने की गुप्त सूचना मिलने पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और घेराबंदी की गई। जिसमें 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। पांच साइबर अपराधी नवादा के और एक शेखपुरा जिला के रहने वाले हैं.

पकड़े गए साइबर अपराधी में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी गौरव कुमार, राकेश कुमार, मंटू तथा इसी थाना क्षेत्र के खीरभोजना निवासी विकास कुमार, कुंदन कुमार का नाम शामिल है। जबकि बरबीघा थाना के केवटी गांव निवासी कारू कुमार को भी इस मामले में पकड़ा गया है।

साइबर अपराधियों के पास से एक स्कॉर्पियो और दो पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। साइबर अपराधियों के पास से 6 एटीएम के साथ-साथ 92300 नगद ,8 मोबाईल भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती