शेखपुरा न्यूज़

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

शेखपुरा। सोमवार को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रिय दर्शनी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

लोकसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी महोदया ने लोकसभा के लिए प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी, स्टैटिक्स, सविलांस टीम एवं विडियों व्यूइंग टीम के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। बुथ पर किसी तरह की कोई समस्या न हो इसपर पूरी निगरानी रखने की बात कहीं गई। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते समस्याओं को चिन्हित कर दूर करने का निर्देश दिया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों को सभी चिन्हित अपराधियों पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में सघन रूप से छापामारी करने तथा किसी प्रकार की मतदान के दिन मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए सारी तैयारी करने का भी निदेश दिया गया। एक वाहन में डाइवर सहित कुल 05 व्यक्तियों को ही बैठने का प्रावधान है। रात्रि में 10.00 से 06.00 बजें तक तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध रहेगा एवं डी॰जे॰ बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरश: पालन कराना होगा।

वाहनों के परिचालन एवं संख्या के मामलें में सक्षम पदाधिकारी से अनुमति के पश्चात् ही निर्धारित संख्या में ही वाहनों का परिचालन करायेंगे। चुनाव की घोषण होते ही सम्पति विरूपण अधिनियम पूरे क्षेत्र में प्रभावी हो जायेगा। 24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों से बैनर, पोस्टर, कट आउट होडिंग आदि का हटा देना अनिवार्य होगा। जबकि पब्लिक प्रोपर्टी के मामलें में 48 घंटे के अंदर अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती