शेखपुरा न्यूज़

विवाहिता की हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपी पति और सास गिरफ्तार

शेखपुरा। जिले के बाऊ घाट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दहेज की खातिर एक 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या किए जाने के मामले में घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनम कुमारी ने की। बता दें कि मंगलवार की सुबह पुलिस ने दहेज की खातिर गला फांसी के फंदे से दबाकर जान से मारी गई आलापुर गांव की एक 25 वर्षीय विवाहिता और मो जावेद की पत्नी सलमा खातून की लाश को जब्त कर ली थी। जो कि निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया गांव निवासी मो इस्लाम की पुत्री बताई गई है।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के नाना तथा बड़हिया गांव निवासी मो हलीम खान ने स्थानीय थाना में घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमे उसके पति मो इस्लाम सहित ससुराल के 5 परिवार वालों के ऊपर सलमा खातून की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया था। इस मामले में पति मो इस्लाम और सास जहाना खातून को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर ली।

जबकि मामले के 3 अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गए। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मां – बेटा ने बहू की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।उन्होंने कहा कि दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर उसकी हत्या कर दी थी। बता दें कि मृतका की मां और बाप की मौत के बाद सलमा बड़हिया स्थित अपने ननिहाल में ही रहती थी और मृतका के नाना ने ही सलमा की शादी वर्ष 2017 में मो इस्लाम के साथ की थी।

शादी के बाद दहेज की खातिर पति और ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।दहेज के रूप में एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पूर्व में भी मारपीट करने पर लखीसराय पुलिस दोनो पक्ष के बीच समझौता कराई थी। जबकि पति चुपके से 2 साल पहले एक दूसरी लड़की के साथ शादी रचा ली थी। गिरफ्तार दोनो हत्यारोपियों को पुलिस ने जेल भेज दी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती