शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura : जेएनवी में प्रदर्शनी का आयोजन, प्रधानमंत्री राइजिंग इंडिया अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को दक्ष बनाने का काम किया जा रहा है

शेखपुरा। 2020 के नए शिक्षा नीति और प्रधानमंत्री राइजिंग इंडिया अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने का काम किया जा रहा है । इस संबंध में नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट संचालन और निर्माण वेब पोर्टल निर्माण कार्य और संचालन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की दक्षता के साथ-साथ लकड़ी और मिट्टी से मूर्ति निर्माण टेलरिंग योग आदि में दक्ष करने का काम किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री मान्यता प्राप्त जवाहर नवोदय विद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत चलाये जा रहे इन कार्यक्रमों के प्रथम चरण के सफ़ल समापन के बाद विद्यालय द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडियाकर्मी को जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने नई शिक्षा नीति और प्रधानमंत्री राइजिंग इंडिया योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रोजगार देने वाला बनाने का दावा किया।

विद्यालय की शिक्षा प्राप्त कर बाहर निकलने पर ये सभी रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले होंगे । उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों को इस अभियान से जोड़ा गया है। प्रथमतया उन्हें 20-20 के बैच में इन सभी विधाओं में अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इन सभी सुविधाओं का बच्चे काफी उत्सुकता के साथ अपनाने और आत्मसात करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अंग्रेजी के शिक्षक अरुण कुमार शाह के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे ।

प्रेस कांफ्रेंस के समय बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न रोबोट लकड़ी एवं मिट्टी के मूर्ति टेलरिंग के कार्य रोबोट द्वारा किए जा रहे कार्य और वेब पोर्टल आदि में किए गए कार्यों का बच्चों ने उत्साह के साथ प्रदर्शन किया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती