शेखपुरा आस-पास

Sheikhpura : जिले के 7 पुलिस ओपी को मिला थाना का दर्जा, जिले के सिरारी, मिशन, हथियावां, मोहली, कसार, कुसुंभा और केवटी

शेखपुरा। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब प्राथमिकी दर्ज करने या अपराध की घटना पर पुलिस के पास जाने में विलंब नहीं होगा। उनके गांव के पास अवस्थित ओपी को अब थाना का दर्जा मिल गया है। जिले के सात ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा मिल गया है।

आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने और विधि व्यवस्था के संधारण तथा सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए सभी सात ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति सरकार के द्वारा प्राप्त हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले के सिरारी, मिशन, हथियावां, मोहली, कसार, कुसुंभा और केवटी ओपी को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की शक्ति प्रदान की गई है।

इस संबंध में सरकार के निर्णय के बाद गृह विभाग से जारी अधिसूचना यहां प्राप्त हो गई है। अब इन सभी थाना में तैनात किए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी और अन्य प्रकार की क्षमता के बारे में दिशा निर्देश प्राप्त होते ही यह सभी स्वतंत्र रूप से कार्य करना शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिला पुलिस को सात बोलेरो वाहन भी प्राप्त हुआ है।

जिसे 112 सेवा में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व संबंधित ओपी क्षेत्र में अपराध घटित होने पर उसके मूल थाना पर प्राथमिक की दर्ज कर अपराध अनुसंधान का कार्य शुरू किया जाता था। लेकिन अब इस कार्य में कोई विलंब नहीं होगा।

पैतृक थाना से दूरी होने के कारण उस क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता था । जिससे अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इन सभी कठिनाइयों को दूर करते हुए सरकार द्वारा बहुत पहले इन सभी को उत्क्रमित करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया था। जिसे अब कार्य रूप दे दिया गया है। शीघ्र ही सभी उत्क्रमित ओपी थाना के रूप में कार्य करना शुरू कर देंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती