शेखपुरा आस-पास

मैट्रिक परीक्षा खत्म होते ही दूसरे दिन घर से अचानक गायब हुआ किशोर

शेखपुरा। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के वर्मा गांव से गत 22 फरवरी से ही एक 15 वर्षीय किशोर सुंदरम उर्फ शुभम के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर के गायब होने से संबंधित एक प्राथमिकी लापता किशोर के पिता गुड्डू कुमार द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है।

इस बाबत सिरारी थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने बताया कि गायब हुए बालक का खोजबीन शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि बालक की बरामदगी हेतु निकटवर्ती विभिन्न थाना पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है।इस बाबत गायब किशोर के पिता ने बताया कि गत 21 फरवरी को पुत्र का मैट्रिक परीक्षा खत्म हुआ। अंतिम दिन परीक्षा देकर घर वापस आने के बाद दूसरे दिन सुबह 10 बजे से ही वह घर से अचानक गायब हो गया। उस दिन से अब तक पुत्र का खोजबीन अपने सगे -संबंधियों और उसके दोस्त मित्रों के यहां कर रहा था।

लेकिन उसका कोई अता पता नही चलने के बाद थक हार कर पुलिस के शरण में थाना पहुंचा। किशोर के घर से अचानक लापता हो जाने के बाद से परिवार वालों को किसी अनहोनी का भय सताने लगा है। घर में लोग काफी परेशान दिख रहे है। मां सहित अन्य परिवार के लोगो का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती