Barbigha news

बैंक बन कर डाकघर सुदूर गांव में बांट रही खुशी

बरबीघा।डाकघर के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने से गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे ही एक ग्रामीण डाकघर में दूर-दूर से गांव के लोग आकर अपने विभिन्न बैंकों के खातों से राशि की निकासी करते हैं। जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत शाखा डाकघर सुभानपुर है। यह नालंदा जिला के ठीक बार्डर पर संचालित ग्रामीण डाकघर है। यहां नालंदा जिला के पोझ, मलमा, जीयनबीघा सहित कई गांव के ग्रामीण अपने विभिन्न बैंकों के खाता से राशि की निकासी करने आते हैं।

शुक्रवार को आए रामाशीष यादव, सुनील महतो इत्यादि में बताया कि अब दस हजार तक रुपये की निकासी करने के लिए गाड़ी भाड़ा लगाकर बरबीघा बाजार नहीं जाना पड़ता है। यहां आकर रुपये निकासी कर लेते हैं। किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगता है।

वहीं, इस डाकघर में नया खाता खुलवाने के लिए बगल के गांव कन्हौली निवासी लीला कुमारी आई। आधार कार्ड के अनुसार इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक का खाता 2 मिनट में खुल जाता है। लीला देवी ने बताया कि उसका कहीं किसी बैंक में खाता नहीं था इसलिए इस पोस्ट आफिस में वह खाता खुलवाने के लिए पहुंची है । शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का शाखा डाकघर है। नालंदा जिला का बार्डर पर होने से शेखपुरा जिला और नालंदा जिला के ग्रामीण इसका लाभ उठाते हैं। यहां प्रत्येक दिन लगभग पच्चास हजार का लेन देन होता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलती है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती