Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Intermediate Exam : इंटर परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र स्थापित,9346 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर चाक -चौबंद व्यवस्था

शेखपुरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वधान में आगामी 1 फरवरी से होने वाले इंटरमिडियट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक – चौबंद व्यवस्था की है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 7 परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय और 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा शहर में स्थापित किया गया है।

Intermediate Exam : इंटर परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र स्थापित,9346 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर चाक -चौबंद व्यवस्था
इंटर परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र स्थापित

उन्होंने बताया कि शेखपुरा शहर के रामाधीन कॉलेज , संजय गांधी महिला कॉलेज ,मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल ,डीएम हाई स्कूल,इस्लामिया हाई स्कूल, एस ए डी एन कॉन्वेंट स्कूल तथा अभ्यास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बरबीघा शहर स्थित एस के आर कॉलेज , राज राजेश्वर हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल,ज्ञान निकेतन स्कूल , टाउन हाई स्कूल तथा तैलिक बालिका विद्यालय शामिल है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में इस बार जिले के कुल 9 हजार 3 सौ 46 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं । उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 5 सौ गज की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेटो के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुलिस गस्ती की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती