शेखपुरा न्यूज़

Rashtriya Lok Janata Dal: शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर रालोजद के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा। शुक्रवार को शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर राष्ट्रीय लोक जनता दल ने कार्यक्रम आयोजित किया। शेखपुरा रालोजद के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि आज ही के दिन 2 फरवरी 1922 को जगदेव बाबू का जन्म जहानाबाद के कुर्था प्रखंड में हुआ था। जो शोषित, वंचित, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज की आवाज बनकर उभरे।उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही गरीबों के हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते और संघर्ष करते थे। उन्होंने ही नारा दिया था सौ ने नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है।

Rashtriya Lok Janata Dal: शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर रालोजद के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनी

जब शोषित एवम वंचित समाज के हक और अधिकार के लिए जब वह 5 सितंबर 1974 को धरना दे रहे थे तभी तत्कालीन सामंतवादी सरकार ने उनकी हत्या करवा दिया। आज वह मरकर भी अमर है। हम सब उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राहुल कुमार, महेंद्र कुशवाहा, प्रमोद यादव, सुनील रजक, विनोद महतो, श्याम सुंदर कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, रामप्रसाद दास, , अमीर महतो, डबलू गोप,रामजी चौहान एवम जिला के कई वरिष्ठ साथी मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती