शेखपुरा न्यूज़

Vishwakarma Wood Craftsman: 29 जनवरी को पटना में होनेवाले रैली की सफलता को लेकर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी की जिलास्तरीय बैठक आयोजित

शेखपुरा। पटना में 29 जनवरी को आयोजित बढ़ई समाज की विशाल अधिकार रैली की सफलता को लेकर रविवार को बढ़ई समाज की एक जिलास्तरीय बैठक शेखपुरा व्यापार मंडल परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिला अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा ने किया। इस बैठक में रैली में अधिक से अधिक संख्या में बढ़ई समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया।

Vishwakarma Wood Craftsman: 29 जनवरी को पटना में होनेवाले रैली की सफलता को लेकर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी की जिलास्तरीय बैठक आयोजित
बैठक में उपस्थित लोग

इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड से लोगों को इस रैली में भाग लेने के लिये तैयारी की जा रही है। यहां से बस से सैकड़ों की तादाद में लोग रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 76 बर्षों के बाद भी बढ़ई समाज राजनीतिक,सामजिक और आर्थिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है।लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबों के लिये समान अवसर होते हैं। लेकिन राजनीतिक दल अब तक इन्हें एक वोटर के रूप में ही इस्तेमाल करती रही है।

29 जनवरी को पटना में होनेवाले रैली को सफल बनाने का निर्णय

आगामी 29 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में अधिक से अधिक तादाद में जुटकर राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत एहसास कराएगी कि यह समाज अब उपेक्षा सहने की स्थिति में नहीं है। इस मौके पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के संरक्षक डॉ रविशंकर प्रसाद शर्मा उर्फ़ नवल शर्मा, सचिव मुरारी कुमार शर्मा, महेश शर्मा,अशोक शर्मा, राजु शर्मा, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा ,विजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती