शेखपुरा न्यूज़

Chewada Block: पोखर खुदाई के दौरान शिव -पार्वती की खंडित 3 फीट ऊंची मूर्ति निकला, ग्रामीणों ने पूजा अर्चना करना शुरू किया,सरकारी राशि से पोखर की हो रही है खुदाई

शेखपुरा। जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के लोहान गाव स्थित बिचली पोखर खुदाई के दौरान रविवार को काले पत्थर की प्राचीन मूर्ति मिला है। मूर्ति का सिर खंडित है। ग्रामीणों का मानना है कि यह भगवान शिव की मूर्ति है। मूर्ति लगभग 3 फीट ऊंची है। ग्रामीणो ने बताया कि जल,जीवन हरियाली योजना के तहत गाव के इस पोखरे का जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा था। खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलने पर गाव मे हर्ष और उत्साह का संचार हो गया।

Chewada Block: पोखर खुदाई के दौरान शिव -पार्वती की खंडित 3 फीट ऊंची मूर्ति निकला, ग्रामीणों ने पूजा अर्चना करना शुरू किया,सरकारी राशि से पोखर की हो रही है खुदाई
पोखर से बरामद मूर्ति

बड़ी संख्या मे लोगो ने इस प्रतिमा को साफ सुथरा कर गाव के मंदिर मे स्थापित कर इसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मूर्ति निकलने कि जानकारी पर आसपास के ग्रामीण भी इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं। पूरे जिले भांति अरियरी और चेवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र मे इस प्रकार से मूर्ति निकलने का सिलसिला लंबे समय से जारी है। सरकारी नियमो के तहत जिले मे जमीन के अंदर से मूर्ति मिलने पर उसे प्रसाशन द्वारा संरक्षित कर संग्रहालय मे रखना है। इसके लिए लखीसराय मे विशाल और भव्य संग्रहालय बना हुआ है। लेकिन जिले मे इस प्रकार से प्राप्त एक भी प्रतिमा वहाँ नहीं पाहुच पायी है।

बता दें कि जिले के सामस, नवीनगर ककरार, इतहरा, कुरमुरी , एकरामा, मेहूस, चकंदरा , गबय आदि गांव में भगवान विष्णु ,महात्मा बुद्ध, सूर्य ,लक्ष्मी आदि देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां तालाब की खुदाई के दौरान निकलने का सिलसिला जारी है। इस बाबत महुली ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर मो नजबुल्ला ने कहा कि तालाब खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति निकलने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जायजा लेने पुलिस टीम को भेजा जा रहा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती