शेखपुरा न्यूज़

Munger University: मुंगेर विश्व विद्यालय के वीसी ने किया विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण , कुलपति के समक्ष कॉलेजों की समस्याओं को रखा, जल्द दूर करने का मिला आश्वासन

शेखपुरा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति श्यामा राय ने शनिवार को जिले का दौरा कर सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा गांव स्थित चंद्रशेखर नसीब बैंक महाविद्यालय का निरीक्षण किया। कुलपति के अचानक महाविद्यालय भ्रमण पर पहुंचने के बाद शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी तथा छात्र-छात्राओं ने उनके गमजोशी से स्वागत किया।

Advertisement
Munger University: मुंगेर विश्व विद्यालय के वीसी ने किया विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण , कुलपति के समक्ष कॉलेजों की समस्याओं को रखा, जल्द दूर करने का मिला आश्वासन
सीएनवी कॉलेज में बैठक करती वीसी

ठंड के बीच क्लास कर रहे छात्राओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया ।अपने बीच अचानक कुलपति को देखकर सभी छात्र-छात्राएं पुलकित हुई। कुलपति ने छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय में पठन-पाठन के बारे में फीडबैक लिया। कुलपति के साथ पूर्व कुलपति अमरेश कुमार, रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य और महाविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ दिवाकर कुमार आदि उपस्थित रहे ।कुलपति ने महाविद्यालय में चल रहे वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया। इसके अलावे प्रयोगशाला पुस्तकालय आदि का भी भ्रमण कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सदानंद सिंह सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने कुलपति के समक्ष अपनी कई समस्याएं रखी। कुलपति ने सभी समस्याओं को अपने स्तर से दूर करने का आश्वासन दिया ।जल्द ही सरकार द्वारा दिए गए अनुदान की राशि महाविद्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने महाविद्यालय में कई विषयों के खाली शिक्षक पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया। इसके पहले कुलपति ने जिला मुख्यालय स्थित रामाधीन महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक और कर्मी मौजूद पाए गए।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती