शेखपुरा न्यूज़

उत्पाद कोर्ट ने 168 लोगो के विरुद्ध जारी किया गिरफ्तारी वारंट,जिसमे 3 लोग बिहार से बाहर के है शराब कारोबारी, 79 कारोबारियों के विरुद्ध गैर जमातीय वारंट निर्गत

शेखपुरा । मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग के पूरी टीम के बिहार दौरा के सूचना के साथ ही जिले में लंबित वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का कार्य पुलिस ने मिशन मोड में शुरू कर दिया है। स्थानीय उत्पाद विभाग के विधि परामर्श राजू ने बताया कि अकेले उत्पाद न्यायालय से 168 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी किया गया है। जिसमें से तीन वारंट राज्य के बाहर के शराब कारोबारी का है ।

शराब मामलों में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थानीय शराब मामलों के विशेष न्यायालय के साथ-साथ उच्च न्यायालय से प्राप्त जमानत के बाद यह सभी फरार चल रहे हैं। 89 कारोबारियों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा जमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जबकि 79 लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी है। सभी जारी गिरफ्तारी वारंट के तमिल को लेकर पुलिस मिशन मोड में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

सभी थानाध्यक्षों के साथ-साथ इस निष्पादन कार्य में पुलिस द्वारा न्यायालय में गठित विशेष अभियोजन सेल द्वारा भी मदद की जा रही है। चुनाव घोषणा के पूर्व सभी गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन कर लेने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है। पुलिस दविश में बड़ी संख्या में गिरफ्तारी के डर से फरार अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण भी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आदतन शराब निर्माण के अड्डों को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती