शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: अज्ञात चोरों ने बोरिंग प्लांट 250000 रुपए का लोहे का पाइप चुराया, रात्रि में दिया घटना को अंजाम, पेयजल जलापूर्ति केंद्र के निकट बोरिंग प्लांट के पास रखा था सभी पाइप

शेखपुरा। बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने सनैया पंचायत के भोजडीह गांव स्थित सरकारी पेयजल आपूर्ति केंद्र के निकट से लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के कीमती लोहे के पाइपों को उठाकर चुरा लिया। इस घटना की भनक सोमवार की सुबह बोरिंग प्लांट के मालिक और गुट्टूर महतो के पुत्र गुड्डू कुमार को लगी। जब बोरिंग करने हेतु प्लांट को ले जाने घटना स्थल पर पहुंचा।

Sheikhpura news: अज्ञात चोरों ने बोरिंग प्लांट 250000 रुपए का लोहे का पाइप चुराया, रात्रि में दिया घटना को अंजाम, पेयजल जलापूर्ति केंद्र के निकट बोरिंग प्लांट के पास रखा था सभी पाइप
अज्ञात चोरों ने बोरिंग प्लांट 250000 रुपए का लोहे का पाइप चुराया

इस बाबत पीड़ित प्लांट मालिक ने बताया कि वह बीती शाम अपने बोरिंग प्लांट को पेयजलापूर्ति केंद्र के निकट खड़ा कर सभी लोहे के पाइपों को वहीं रख दिया था। इस बीच रात्रि में चोरों ने वहां रखे 300 फीट के कुल 30 पाइपों को उठाकर ले भागे। उन्होंने बताया कि चुराए गए पाइपों की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए का है। इस घटना की खबर ग्रामीणों को मिलने के बाद वे लोग घटनास्थल पर आकर जमा हो गए।

घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय अरियरी थाना पुलिस को सूचना दी गई है। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित प्लांट मालिक और उसके परिवार वालों के बीच मायूसी छा गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती