शेखपुरा न्यूज़

डीएम और एसपी ने चुनाव के मद्देनजर आरडी कॉलेज का किया निरीक्षण

शेखपुरा। सोमवार को डीएम जे प्रियदर्शनी और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामाधीन काॅलेज, शेखपुरा का निरीक्षण किया । ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा रामाधीन काॅलेज का प्रयोग चुनाव में किये जाने की संभावना है। इस कॉलेज कैंपस से 170-विधानसभा क्षेत्र बरबीघा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले कर्मियों को अपने कार्य स्थल के लिए डिस्पैच किया जाएगा। साथ ही उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य भी यही से किया जाना है। इस हेतु डीएम ने वहाँ उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं का भी जायजा लिया ।

साथ ही संबंधित काॅलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार से भी विचार – विमर्श किया गया। निर्वाचन के पूर्व कर्मियों की ब्रीफिंग, डिस्पैच हेतु गाडियों की व्यवस्था करने इत्यादि के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

इसके अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी रामाधीन काॅलेज कैंपस में कराये जाने की योजना है, इसके लिए प्रशिक्षण से पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय कर लेने का निदेश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। इस हेतु कर्मियों की संख्या के अनुसार कमरा चिन्हित करने का आदेश ,उनके बैठने आदि के लिए टेबल ,डेस्क आदि का आकलन करने का भी आदेश उनके द्वारा दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती