शेखपुरा न्यूज़

एसपी ने किया महुली थाना का विधिवत उद्घाटन

अरियरी। रविवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत स्तरोन्नत महुली थाना का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर महुली थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर जल भरत राय , लोहान पंचायत के मुखिया संजीव सिंह , वरुणा पंचायत के मुखिया मनोज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में इलाके के गणमान्य लोग और पुलिस कर्मी मौजूद थे। बता दें कि पिछले माह राज्य सरकार ने राज्य के अन्य जिलों की तरह शेखपुरा जिले के 7 ओपी को थाना का दर्जा दिया था।

जिसमे महुली थाना भी शामिल था।अब नव स्तरोन्नत थानों की पुलिस स्वतंत्र होकर कांडों को अपने थाना में दर्ज कर सकेंगे और विधि व्यवस्था बनाए रख सकेंगे। इन थानों में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों की संख्या जहां बढ़ाई जाएगी। वहीं अन्य थानों की भांति पुलिस को संसाधन मुहैया कराया जाएगा। महुली थाना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि यह थाना शेखपुरा , जमुई तथा नवादा जिलों के सीमा पर अवस्थित रहने के कारण विधि व्यवस्था की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण थाना है।

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र की आम जनता के साथ फ्रेंडली बर्ताव करने की सलाह दी। उन्होंने उपस्थित लोगो से क्षेत्र में अपराध कर्म पर अंकुश लगाए रखने हेतु सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जिला में अमन चैन और शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती