शेखपुरा न्यूज़

DM-SP ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया EVM हाउस का निरीक्षण, सुरक्षा बढ़ाने का हेतु अतिरिक्त गार्डो की तैनाती का एसपी ने दिया निर्देश

शेखपुरा। लोक सभा चुनाव की तैयारियों में सोमवार को डीएम जे प्रियदर्शनी एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर स्थित ई॰भी॰एम॰ वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा वहा रखे गए वेलैट यूनिट एवं कंट्राॅल यूनिट के रख-रखाव आदि के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा से जानकारी भी ली गई ।

इसके अतिरिक्त वहाँ पर व्यवस्था के रूप में अग्निशामन यंत्र की सुविधा, सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरे के संचालन की स्थिति, छत इत्यादि की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त किया गया। मौके पर ही एसपी द्वारा वहाँ पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती के संबंध में जानकारी भी प्राप्त करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड की संख्या को बढ़ाने के संबंध में एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा को निर्देश भी दिया गया। मौके पर ही ई वी एम वेयरहाउस को निरीक्षण के उपरांत सभी की उपस्थिति में सील करके बंद भी किया गया ।

ई वी एम वेयर हाउस की सुरक्षा एवं रख-रखाव की व्यवस्था से सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी संतुष्ट नजर आयें। इस मौके डीडीसी संजय कुमार, एडीएम सियाराम सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बरबीघा एवं शेखपुरा के साथ साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस के श्रवण कुमार सिंह , माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ,भाजपा के मनोज कुमार सिन्हा ,आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मोदय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि भी उपस्थित थें।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती