Barbigha news

नमकीन फैक्ट्री में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान

बरबीघा। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुल्लाचक मोहल्ला में संचालित एक नमकीन फैक्ट्री में अचानक सोमवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने की इस घटना में मकान मालिक भी अंदर फंस गया। वहीं भारी अफरातफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकल दस्ता आग पर काबू पाया। आग लगने पर पहले स्थानीय लोग ही उस पर काबू पाने का प्रयास किया और मकान मालिक को बाहर निकाल गया। वहीं दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इस घटना में फैक्ट्री मालिक को 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का आकलन किया गया है।बताया जाता है कि यह नमकीन फैक्ट्री बाजार निवासी पप्पू बरनवाल उर्फ बबलू का है और इसके मकान मालिक पप्पू यादव हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और फैक्ट्री के विभिन्न कमरों में रखें निर्मित नमकीन इत्यादि जल गए और मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो साल पहले भी इसमें आग लगी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मिशन थाना के अपर थाना अध्यक्ष दिनकर के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री में आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी है।उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कारवाई करेगी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती