Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Saint Mary’s English School: संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न

बरबीघा – प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ जिसमें 416 अंक के साथ येल्लो हाउस विजेता और 341अंक के साथ ब्लू हाउस उपविजेता रहे । इस प्रतियोगिता के चारों हाउस के खिलाडी अंतिम समय तक अपने टीम को जीताने के लिए संघर्ष करते दिखे ।

Saint Mary's English School: संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न
तीन दिवसीय खेल-कुद प्रतियोगिता में येल्लो हाउस बना चैम्पियन

विजेता टीम के कप्तान रौशन कुमार को विशाल कुमार रागवी एसोसिएशन बिहार, प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के० एस० ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम के कप्तान रौशन कुमार को शिक्षक डिबिन दास पी० के०, खेल शिक्षक शरद कुमार, राजीव रंजन, किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किये ।तीसरे दिन में 100 मीटर सुपर सीनियर बालिका वर्ग में रानी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, शीतल कुमारी तृतीय, 200 मीटर रेस सुपर जूनियर बालिका वर्ग में अनमोल कुमारी प्रथम, लक्की राज द्वितीय, आकांक्षा कुमारी तृतीय, 400 मीटर सुपर सीनियर बालक वर्ग में मोहित कुमार प्रथम, यदु कृष्णा द्वितीय, हर्ष राज तृतीय, शॉर्ट पुट सीनियर बालिका वर्ग में जानवी कुमारी प्रथम, कुमारी मौसम द्वितीय, नेहा कुमारी तृतीय, 400 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में सिमरन कुमारी प्रथम, अदिति कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय I

100 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में किशन कुमार प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, रिशु कुमार तृतीय, शॉर्ट पुट सुपर जूनियर बालिका वर्ग में लक्की राज प्रथम, राजनंदनी कुमारी द्वितीय, सुनिधि कुमारी तृतीय, 400 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में टुनटुन कुमार प्रथम, प्रीतम कुमार द्वितीय, आर्यन चंद्रा तृतीय, 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में हसीना कुमारी प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, श्रेया भारती तृतीय, 400 मीटर रेस सुपर जूनियर बालिका वर्ग में लक्की राज प्रथम, सुहानी कुमारी द्वितीय, परी परासर तृतीय, 200 मीटर रेस सुपर सीनियर बालक वर्ग में मोहित कुमार प्रथम, यदु कृष्णा द्वितीय, अंश राज, नीतीश कुमार तृतीय, 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में किशन कुमार प्रथम, साहिल कुमार द्वितीय, संतोष कुमार तृतीय I

100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में आर्यन चंद्रा प्रथम, टुनटुन कुमार द्वितीय, प्रीतम कुमार तृतीय, 200 मीटर सुपर जूनियर बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम, मनोरंजन कुमार द्वितीय, अमनदीप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये। संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहें कि खेल में हमेशा हार और जीत होती है इसलिए जो छात्र एवं छात्रा जीत गए है उन्हें बधाई और जो हार गए उन्हें ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि वे अगले वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर कर सकें। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब पसीना बहायें।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता