Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Barbigha news: स्वतंत्रता सेनानी रहे श्री कृष्ण प्यारे मोहन सिंह उर्फ लाला बाबू की जयंती जिले में जगह – जगह समारोह पूर्वक मनाई गई

शेखपुरा / बरबीघा। महान शिक्षाविद, पूर्व सांसद और स्वतंत्रता सेनानी रहे श्री कृष्ण प्यारे मोहन सिंह उर्फ लाला बाबू की जयंती जिले में जगह – जगह समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय तेऊस में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजीव कुमार ,भूतपूर्व प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह, गोपाल कुमार , राजू कुमार, तेउस पंचायत की मुखिया सिंटू देवी, विद्यालय की प्रभारी कंचन भूषण राज, रीना कुमारी, मीनाक्षी, शैलबाला मीता, विनीता इत्यादि मौजूद थे ।

Barbigha news: स्वतंत्रता सेनानी रहे श्री कृष्ण प्यारे मोहन सिंह उर्फ लाला बाबू की जयंती जिले में जगह - जगह समारोह पूर्वक मनाई गई
धूमधाम से मनी महान शिक्षाविद लाल बाबू की जयंती

अतिथियों के द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत गया । उसके बाद लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम की विधिबत शुरुआत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने की मंच संचालन आचार्य गोपाल जी ने किया । संगीत शिक्षक रवि को कुमार में अपनी मधुर गीत से समा बाधा । तथा आचार्य गोपाल जी ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। विद्यालय की छात्रा अंजलि खुशी मुस्कान सुमन गौरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विद्यालय की छात्रा काजल सुमन नेहा मुस्कान राखी अंजलि कुमकुम रेशम स्नेहा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाला बाबू के भतीजे सुधीर मोहन के द्वारा दसवी कक्षा में सर्व श्रेष्ठ आंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र एक छात्रा को रजत पदक से सम्मानित किया गया । यह सम्मान प्रतिवर्ष उनके द्वारा मैट्रिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को दिया जाता है ।

इस अवसर पर विद्यालय में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया तथा मैट्रिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाली छात्रा मुस्कान कुमारी 391 अनुराधा कुमारी 391 तथा बाली कुमार 450 अंक को रजत पदक से सम्मानित किया गया । 12वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक 455 अंक लाने वाले रोहित कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय में अनुशासित छात्रा का पुरस्कार कुमकुम कुमारी और साधना कुमारी को दिया गया ।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती