Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Daniyama-Sheikhpura: दनियावां – शेखपुरा रेलवे लाइन निर्माण में किसानों की अधिग्रहित भूमि को मुआवजे मांग को लेकर किसानों का बेमियादी धरना 12 वें दिन भी जारी

बरबीघा। नगर क्षेत्र स्थित नारायणपुर और परसोबीघा मौजा में दनियावां – शेखपुरा रेलवे लाईन निर्माण में किसानों की अधिगृहित जमींन का 2014 के बाजार दर से मुआवजा की मांग लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों की मांग को समर्थन देने प्रखर समाजवादी नेता शिव कुमार पहुंचे । उन्होंने ने कहां कि उच्च न्यायालय ने 2014 के दर से मुआवजा देने का निर्देश सरकार और प्रशासन को दिया था ।फिर भी प्रशासन ने उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू नहीं किया ।

Daniyama-Sheikhpura: दनियावां - शेखपुरा रेलवे लाइन निर्माण में किसानों की अधिग्रहित भूमि को मुआवजे मांग को लेकर किसानों का बेमियादी धरना 12 वें दिन भी जारी
फोटो – 4 धरना स्थल पर पहुंचे समाजवादी नेता शिव कुमार

प्रशासन मोटा नजराना मांग रहा था। जिसे किसान जब नहीं दे सके तो इसे लारा कोर्ट मे भेज दिया । वहां भी जिला प्रशासन ने जो कागजात भेजा वह भ्रमित करने वाला है । बेहाल किसान कड़कड़ाती ठंढ में भी दिन रात धरना दे रहें है ।सासंद , विधायक और नगर परिषद के द्वारा धरनार्थियों की उपेक्षा की गई ।कोई भी हाल चाल लेने नहीं आया । उन्होंने इसकी घोर निन्दा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि आज जनता से विमुख रहते है ,समय आने पर जनता उन्हें सबक सीखायेगी उन्होंने किसानों की बाजिव मांग का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि किसान जाति पाति मे नहीं बट कर किसान हीत की बात सोचे । उनके साथ पूर्व वार्ड आयूक्त चंचल पासवान ,किसान नेता योगेंद्र सिंह ,राजीव कुमार ,शम्भू सिंह सहित अन्य धरना पर समर्थन में बैठे थे।उधर किसान गण अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड और जारी शीत लहर के बीच दिन रात बेमियादी धरना पर बैठे है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती