शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura : 3 मार्च के पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली की सफलता को लेकर सीपीआई की जिला परिषद की बैठक सम्पन्न

शेखपुरा। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय कार्यानंद शर्मा भवन में सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों की वजह से देश के अंदर अराजकता एवं देश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।

देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ता से जनविरोधी भाजपा को हटाने, देश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए मुकम्मल कानून बनाए जाने, महंगाई रोकने, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को कम कराने तथा लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने के लिए जिला परिषद सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि महागठबंधन के द्वारा 3 मार्च को पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को महती भूमिका निभाना ज़रुरी है।

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव के नेतृत्व में अरियरी और चेवाड़ा में जन अभियान और प्रचार कार्य किया जाएगा। शेखपुरा और घाट कुसुंभा का नेतृत्व ललित शर्मा एवं राजेन्द्र महतो करेंगे।

बरबीघा और शेखोपुरसराय में जन अभियान चलाने में नेतृत्व सहायक जिला सचिव धर्मराज कुमार करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि महागठबंधन के तमाम दलों के नेता, कार्यकर्ता एवं आम जनता 2 मार्च को महागठबंधन दलों के कार्यालय में पहुंचने की गारंटी करें।बैठक में सीपीआई के वरिष्ठ नेता चंद्र भूषण प्रसाद, रमाशंकर सिंह अधिवक्ता, विरेन्द्र पांडेय, निधीश कुमार गोलू, जीशान रिजवी,अफजल गनी, जयराम मांझी एवं मदन राम शामिल हुए।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती