शेखपुरा न्यूज़

Ariyari Block: घर से भटकी अज्ञात बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, महिला के ठौर -ठिकाने को ढूंढने में पुलिस जुटी

अरियरी। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत कसार थाना पुलिस को मडरो गांव के ग्रामीणों ने गांव में लावारिस अवस्था में घूम रही एक 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हवाले कर दी। इस बाबत कसार थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि बरामद महिला गांव में शनिवार को कहीं से भटकते हुए आ पहुंची। गांव में अज्ञात महिला को भटकते देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को फोन से दी।

Ariyari Block: घर से भटकी अज्ञात बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, महिला के ठौर -ठिकाने को ढूंढने में पुलिस जुटी
घर से भटकी बुजुर्ग महिला

सूचना मिलने के बाद बीती देर शाम मडरो गांव पहुंचकर बुजुर्ग महिला अपनी निगरानी में लेकर थाने ले आई। जहां कड़ाके की ठंड में महिला को सुरक्षित रखा गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद महिला किसी दूसरे राज्य की प्रतीत होती है। पूछताछ के दौरान वो किसी दूसरे भाषा में जवाब दे रही है। जिससे स्पष्ट पता नही चल पा रहा है कि महिला कहां की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बरामद महिला मानसिक रूप से कुछ बीमार प्रतीत हो रही है। उम्मीद है कि मानसिक रूप से बीमार रहने के कारण यह अपने घर से भटक गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद अज्ञात घर से भटकी महिला को उसके परिवार वालों से मिलाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दी है। साथ ही इसको लेकर अन्यत्र थाना पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती