शेखपुरा न्यूज़

अंतरजिला हथियार तस्कर गिरोह के 4 बदमाश धराये, पास से 4 पिस्तौल और 150 जिंदा कारतूस बरामद, गिरफ्तार बदमाशों में 2 पटना और 2 नालंदा के है निवासी

शेखपुरा । जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर मोड़ के पास छापामारी कर हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरजिला गिरोह के चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुई है ।

सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और मिशन ओपी अध्यक्ष बालमुकुंद राय के नेतृत्व में गठित एक पुलिस की टीम के द्वारा जंगीपुर के पास घेराबंदी कर सड़क किनारे खड़े चार लोगों को खदेड़कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर चार देसी पिस्तौल , 150 गोली, 10700 नगदी और 3 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी लोग हथियारों की तस्करी करते थे।

पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान 62 वर्षीय, मुरारी चौहान 31 वर्षीय के साथ पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के चकछितू गांव निवासी दंगल सिंह के पुत्र सोनू कुमार तथा दिलीप रविदास के पुत्र अजीत कुमार को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि नालंदा के गिरफ्तार अनिल चौहान पर पहले भी 2006 में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है और उसमें आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग आसन्न लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने वालों के पास हथियारों का डिलीवरी करने हेतु पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सभी का अपराधिक इतिहास उनके क्षेत्र के थानों से मंगाया जा रहा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती