शेखपुरा न्यूज़

बिजली-पानी संकट को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

अरियरी। बिजली और पानी की समस्या को लेकर रविवार के दिन जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत देवपुरी गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग को घंटो जाम रखा। आज सुबह 8 बजे से ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शेखपुरा – शाहपुर मुख्य सड़क पर देवपुरी गांव के समीप अवरोधक खड़ा करके जाम कर दिया। जिसके कारण लगभग 5 घंटो तक इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। इस सड़क जाम में सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे।इस बाबत सनैया ग्राम कचहरी की सरपंच और देवपुरी गांव की ग्रामीण रानी देवी ने कहा कि पिछले 8 दिनों से गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जला हुआ है।

जिसके चलते इस गांव में स्थापित हर घर नल का जल योजना का पेय जलापूर्ति केंद्र बंद पड़ा है। तब से ग्रामीणों के समक्ष बिजली संकट के अलावा जल संकट उत्पन्न हो गया था। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दिए जाने के बाबजूद जले विधुत ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा नहीं बदला जा रहा था। सिर्फ अभियंता झूठी दिलासा दे रहे थे।

पानी के अभाव में स्नान करने और पीने की पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया था। सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारियों ने विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। सरपंच ने बताया कि अरियरी थाना के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राज वंशी के पहल पर गांव में जले विधुत ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। साथ ही उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती