शेखपुरा न्यूज़

District Administration: कदाचारमुक और शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर डीएम- एसपी ने की संयुक्त बैठक

शेखपुरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक जो परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में डीएम जे प्रियदर्शनी और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप में बैठक कर कदाचारमुक्त् और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

District Administration: कदाचारमुक और शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर डीएम- एसपी ने की संयुक्त बैठक
फोटो -2 बैठक में डीएम और एसपी

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है। जिन्हें परीक्षा के दौरान सघन गश्ती करने का निदेश दिया गया है। सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले तलाशी के लिए विशेष व्यवस्था का आदेश दिया गया है।परीक्षा में शिक्षक और कर्मचारी केवल वैध कागजात के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात नहीं ले जायेंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों को भी मोबाईल फोन ले जाना वर्जित रहेगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, आवांछित कागजात आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है ,इसके लिए केंद्र पर ही हिदायत अंकित करने का निदेश दिया गया है।

किसी भी प्रकार से कदाचार में लिप्त पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जूता-मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। डीईओ जिला परीक्षा नियंत्रक के रूप में नामित करते हुए कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन हेतु विभागीय दिशा-निदेशों का अनुपालन कराने की जवाबदेही उन्हे दी गई है।

बता दे कि इस वार्षिक परीक्षा में जिले 11 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे है। जिनके लिए प्रशासन द्वारा जिले के शेखपुरा और बरबीघा शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। बैठक में एडीएम और एसडीपीओ को विधि-व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द परीक्षा के दौरान धारा-144 के तहत निषेधज्ञा लागू रहेंगी। परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष काम करेगी। कक्ष में पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती