शेखपुरा न्यूज़

Chewada Block: आवास वितरण में मनमानी और नाजायज राशि ऐंठने के विरोध में वार्ड सदस्यों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

शेखपुरा। जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत एकरामा पंचायत में गरीब बेघर लोगो के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी ,मनमानी तथा नजायज राशि ऐंठने की शिकायत को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

Chewada Block: आवास वितरण में मनमानी और नाजायज राशि ऐंठने के विरोध में वार्ड सदस्यों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
फोटो -3 कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्ड सदस्य गण

डीएम जे प्रियदर्शनी से शिकायत करने पहुंचे पंचायत के वार्ड सदस्यों में चंदन कुमार ,रामनंद्न प्रसाद, सुनीता देवी , सोनम देवी ,ममता देवी सहित अन्य शामिल थे। वार्ड सदस्यों ने बताया कि पंचायत में कार्यरत आवास सहायक राहुल कुमार द्वारा आवास वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और मनमानी करने का आरोप लगाया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों का चयन आम सभा और वार्ड सदस्यों के साथ पारित बैठक के मुताबिक होना चाहिए। खास कर अनुसूचित जाति के लाभुकों को इसमें प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन आवास सहायक द्वारा नाजायज राशि लेकर सामान्य वर्ग के लाभुकों के बीच बड़े पैमाने पर आवास का वितरण किया गया।

इतना ही नहीं पंचायत के अनेकों आवास योजना के लाभुक जिनका आवास अभी तक अधूरा पड़ा है। वैसे लाभुकों से मोटी रकम वसूल कर उनके आवास को पूर्ण दिखाकर गलत तरीके से पूरी राशि उपलब्ध कर दी गई है। जिसमे 8 वैसे लाभुकों का नाम अपने आवेदन में उल्लेख किया है। वार्ड सदस्यों ने डीएम से भ्रष्टाचार में संलिप्त आवास सहायक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की ।बाद में वार्ड सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती