शेखपुरा न्यूज़

Saraswati Puja: सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्राथमिकी दर्ज कर 100000 रुपए का जुर्माना की चेतावनी, नगर थाना पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ की विशेष बैठक

शेखपुरा। सरस्वती पूजा और होली के दौरान डीजे बजाने पर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को और कारगर बनाए जाने को लेकर नगर थाना में डीजे संचालकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस विशेष बैठक में शेखपुरा नगर क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक डीजे संचालकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने की। बैठक में कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Saraswati Puja: सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्राथमिकी दर्ज कर 100,000 रुपए का जुर्माना की चेतावनी, नगर थाना पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ की विशेष बैठक
फोटो -2 बैठक में डीजे संचालक गण

बैठक में शांति पूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा और होली का त्योहार मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में थाना अध्यक्ष ने सरस्वती पूजा और होली के दौरान डीजे बजाने पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से डीजे संचालकों को अवगत कराया। साथ ही इस प्रतिबंध को सख्ती के साथ इन दोनो त्योहार के दौरान अनुपालन करने का निर्देश दिया। पूजा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे संचालकों के सभी सामानों को जब्त करने के साथ – साथ अलग से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के अलावा अलग से एक लाख रुपए की राशि तक जुर्माना भी किया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने पूजा और त्योहार के दौरान डीजे का भाड़ा न करने की भी सलाह संचालकों को दी। उधर सोमवार को जिले के बरबीघा थाना और कोसुंभा ओपी में भी सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती