Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Samas village Barbigha: जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा 27 दिसंबर को विष्णुधाम महोत्सव मनाने का निर्णय

शेखपुरा। 27 दिसंबर को जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा विष्णुधाम महोत्सव बरबीघा प्रखंड के सामस ग्राम स्थित विष्णुधाम में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विष्णुधाम की पौराणिक महत्व की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 04 बजे से पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। जिसकी मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।

Samas village Barbigha: जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा 27 दिसंबर को विष्णुधाम महोत्सव मनाने का निर्णय
विष्णुधाम स्थित भगवान विष्णु की भव्य मूर्ति

इस हेतु सभी पदाधिकारियों को जिम्मावारी देते हुए निदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटिक कार्य को ससमय पूर्ण कर लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन स्टॉल यथा- नगर परिषद बरबीघा, जिला सूचना एवं जन-संपर्क शेखपुरा एवं स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा द्वारा लगाये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए प्रभारी मंत्री, शेखपुरा, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवम जिला परिषद अध्यक्ष को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गान, झांकी, नृत्य एवं नाटक आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे।जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल एवं उनके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा को निदेश दिया है। जवकि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टेंट, पंडाल, स्टॉल, लाईटिंग आदि आवश्यक व्यवस्था हेतु वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला नजारत शाखा, शेखपुरा को निदेश दिया गया है।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा कर्मी एवं जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल, शेखपुरा को विधुत की निर्वाध एवं सुरक्षित आपूर्ति करने का , जिला अग्निशमन पदाधिकारी, शेखपुरा को अग्निशमन वाहन पर्याप्त कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयार रखने का निदेश दिया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती