शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura weather: सबेरे और शाम में घने कोहरे और ठंडी पछुआ हवा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त,जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज

शेखपुरा। सवेरे और शाम में छाए घने कोहरे और उसके बीच मंद गति से चलते पछुआ हवा के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है। पूरा जिला इन दोनों शीत लहर की चपेट में है ।आने वाले दिनों में इसका कहर और तेज़ होने की संभावना जताई गई है। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी सवेरे में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा ।लेकिन जल्द सूर्य के दर्शन हो जाने के कारण लोगों को कुछ राहत मिली सूर्य दिनभर लोगों को गर्मी प्रदान करती रही। लोगों ने जमकर धूप का आनंद लिया।

Sheikhpura weather: सबेरे और शाम में घने कोहरे और ठंडी पछुआ हवा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त,जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज

बहुत दिनों बाद लोगों को धूप का इस प्रकार दिनभर आनंद लेने का मौका मिला। हालांकि लगातार छाए घने कोहरे और सूर्य के आंख मिचौनी के कारण तापमान भी पिछले दिनों से 2 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे चला गया है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान जहां 12 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी नीचे गिरते हुए 23 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया ।इस बीच कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ शबाना से प्राप्त नवीनतम जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जिले का न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की संभावना है।

आने वाले दिनों में यह तापमान 6 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचाने की भविष्यवाणी की गई है ।जबकि अधिकतम तापमान के 18 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने की बात बताई गई है। आने वाले दिनों में हवा की गति भी 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा के रहने के कारण शीत लहर का कुछ ज्यादा ही लोगों को कर सहना पड़ेगा। आने वाले दिनों में बारिश को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। लेकिन शीतलहर का प्रकोप अभी लोगों को सताता रहेगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती