शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: 40 हजार रुपए का ऋण देने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से 5-5 हजार रुपए की ठगी,चिटफंड कम्पनी के कर्मी ऑफिस में ताला जड़कर हुए फरार

शेखपुरा। चिटफंड कंपनियो के द्वारा जिले में लोगो को बेरोक टोक अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं। खास तौर पर कई तरह का प्रलोभन देखकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ कर संपत हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला प्रकाश में आया है। शहर के पटेल चौक स्थित भोजडीह रोड में सताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन चिटफंड कंपनी सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपए ऐंठकर कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गया।

Sheikhpura news: 40 हजार रुपए का ऋण देने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से 5-5 हजार रुपए की ठगी,चिटफंड कम्पनी के कर्मी ऑफिस में ताला जड़कर हुए फरार
पीड़ित महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष काटा बबाल

पीड़ित महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष काटा बबाल

शुक्रवार को ठगी का शिकार बनी महिलाओं ने चिटफंड कम्पनी के कार्यालय के समक्ष पहुँचकर जमकर बवाल काटा। करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव के सैकड़ो महिलाओं को इस चिटफंड कंपनी के कर्मियों ने ठगी का शिकार बनाया और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए।ठगी का शिकार हुई महिलाओं में बरबीघा के नसीबचक, बरबीघा, करकी, धनौल सहित दर्जन भर गांव की बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पटेल चौक भोजडीह रोड स्थित चिटफंड कंपनी के मुख्य कार्यालय के समक्ष जमकर बवाल किया।

महिलाओं में खुशबू देवी, पुनीता देवी, कविता देवी, आशा देवी, सारों देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि कंपनी के कर्मी गांव पहुंचे और महिलाओं को रोजगार के लिए 40 हजार लोन देने की बात कही। इस लोन के बदले 5 हजार की राशि जमा करने को कहा गया। इसके साथ ही 5 हजार की राशि में से 2 हजार की राशि उनके खाते पर भेजने और 3 हजार की राशि के बदले पंखा, कूलर, मिक्सर, ग्राइंडर सहित अन्य सामान कुरियर के माध्यम से उनके घरों तक भेजने की बात कही गई। यही नहीं एक बार काम करने के तरीके को समझने के लिए कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

इस क्रियाकलाप के बाद महिलाओं को भरोसा हो गया कि यह कंपनी फ्रॉड नहीं करेगी। ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कंपनी के कर्मियों ने पैसों की मांग की । इसके बाद महिलाओं ने पांच-पांच हजार रुपए कर्मियों को दे दिया। करीब एक महीने तक उनके खाते पर ना तो पैसा आया न हीं उनके घरों के पास सामान आया। इसके बाद महिलाओं को शक हुआ कार्यालय पहुंचने पर ताला लगा पाया गया। साथ ही फोन भी बंद बताया गया। इसके बाद महिलाओं को ठग लिए जाने का एहसास हुआ। इस बाबत एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में उन्हे कोई सूचना नही मिली है। इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती