शेखपुरा न्यूज़

बाइक से दोस्त को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर घर वापस लौट रहे युवक की बाईक और कार के बीच भीषण भिडंत,घटनास्थल पर हुई युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

शेखपुरा। मंगलवार को जिले के शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । दूसरे विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे एक कार से बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर यह दुर्घटना घटी है। इस दुर्घटना में शेखपुरा नगर क्षेत्र के बंगालीपर मोहल्ला निवासी अनिल राम के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की जान चली गई। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।

परिवार के लोगों ने बताया कि सनी कुमार जिले के बरबीघा शहरस्थित एक परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई की परीक्षा देने वाले एक दोस्त को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के लिए गया था। केंद्र पर पहुंचाकर वह लौट रहा था। तभी मिर्जापुर के पास एक विपरीत दिशा से आ रहे कार से बाइक की टक्कर हो गई । बाइक की तेज रफ्तार और बगैर हेलमेट होने की वजह से गंभीर दुर्घटना हुई। जिससे युवक की जान चली गई।

मृतक का पिता चेन्नई में रहकर मजदूरी किया करते है।जबकि मृतक तीन सहोदर भाई हैं।घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव जब्त कर ली।उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती