ताज़ा खबरेंभारत की खबरें

Gomti Nagar Railway Station : PM मोदी ने किया वर्ल्ड क्लास गोमती नगर रेलवे स्टेशन के गेट का उद्घाटन…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में विकसित हो रहे हैं वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के दरवाजे सोमवार से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया। इसके साथ वह लखनऊ मंडल के 24 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य और 15 ओवर ब्रिज और 26 अंडरपास का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नए प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में मल्हौर, मानकनगर और मोहनलालगंज स्टेशनों का कायाकल्प होगा।

Advertisement

डिअरएम ने कहा कि स्टेशनों के पुनर्विकास अंडरपास और ओवर ब्रिज का निर्माण पर कुल 1872 करोड़ खर्च होंगे। इसमें 66.49 करोड रुपए से मल्हौर मानकनगर व मोहल्लागंज रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। वही 367 करोड़ से 15 क्रॉसिंग पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इस दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा और गति शक्ति के एडीआरएम वीएस यादव मौजूद रहे।

लखनऊ सिटी स्टेशन पर 8 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है। यहां प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास के साथ प्लेटफार्म सरफेस को अपग्रेड किया गया है। इसके साथ कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर समेत कई सुविधाएं बढ़ाई गई है।

अमृत भारत स्टेशन के तहत डालीगंज स्टेशन पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है। यहां 17 करोड़ की लागत से काम करवाए गए हैं। प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास के साथ स्थानीय कला और संस्कृति की थीम पर स्टेशन का सुंदरीकरण करवाया गया है।

.66.96 करोड़ से भरवारा क्रॉसिंग और जगपाल खेड़ा क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज

175.73 करोड़ से आवास विकास पारा क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज

10.36 करोड़ से पिपरसड – लून्हा क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.36 करोड़ से गोंडियाखेड़ा- लून्हा क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.36 करोड़ से सूजानौर- गढ़ी चुनौटी क्रॉसिंग पर अंडरपास

26.20 करोड़ से पत्रकारपुरम क्रॉसिंग पर अंडरपास

3.50 करोड़ से सुल्तानपुर रुट की डिबापुर -चौधरीखेड़ा क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.69 करोड़ से आलमबाग- कनौसी क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.36 करोड़ से लखनऊ- शुक्लागंज बायपास पर अंडरपास

10.36 करोड़ से कृष्णानगर- छपराखेड़ा क्रॉसिंग पर अंडरपा

10.36 करोड़ से लताखेड़ा- पंडितखेड़ा क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.36 करोड़ से नादरगंज- समंदर क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.69 करोड़ से अमौसी- खुरमपुर क्रॉसिंग पर अंडरपास

10.36 करोड़ से पिपरसड- गुल्लूखेड़ा क्रॉसिंग पर अंडरपास

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती